प्रशासन की ओर से की गयी अलाव की व्यवस्था
शीतलहरी के साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्थानीय प्रखंड प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गयी. जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी मदन मेहली व बीडीओ विजय कुमार मंडल ने बताया कि क्षेत्र में शीतलहरी के साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जनजीवन को भी काफी प्रभाव पड़ा है. लोगों को अपने घरों से निकलने में काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर जहां से लोग अन्य स्थानों के लिए आवागमन करते हैं. उस स्थानों पर अलाव की सुविधा को देखते हुए अलाव जलाया गया है, ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है