23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंशी को सही सलामत छोडने के एवज में 5 लाख रुपये मांगी रंगदारी

मुंशी को अगवा करने के मामले में कंपनी के निदेशक ने दर्ज करायी प्राथमिकी

गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी के मालीपाड़ा में ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल के तहत बनाये जा रहे सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी अमर कुमार भगत को अगवा किये जाने के मामले में कंपनी के डायरेक्टर शेखर सुमन की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उक्त विभाग के तहत मालीपाड़ा गांव में पीसीसी पथ का निर्माण कराया जा रहा है. कार्यस्थल पर मुंशी अमर कुमार भगत, जेसीबी ड्राइवर पप्पू कुमार महतो व हेल्पर शिव शंकर महतो रहता है और वाहनों की देखभाल में रहता था. 15 अप्रैल की रात को मुंशी अमर कुमार भगत पिता जयवीर भगत, महागामा द्वारा रात के तकरीबन 10.35 बजे काल कर बताया गया कि तीन अज्ञात नकाबपोश आरोपियों ने अपहरण कर लिया. अपराधी उठाकर जंगल की ओर ले गये. प्राथमिकी में बताया है कि अपराधकर्मियों ने मुंशी अमर कुमार भगत से जान की सलामती के लिए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. बताया कि अपराधी हथियार से लैस होकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. बताया कि पैसे का आश्वासन देने पर उनके द्वारा अमर कुमार भगत को सही सलामत छोड़ा गया है. साथ ही अपराधियों द्वारा पांच दिनों के अंदर राशि भुगतान करने को कहा गया है. साथ ही अपराधियों ने ठेका कंपनी की मशीनरी को जला देने की भी धमकी दी है. पैसे का आश्वासन देने के बाद अपराधियों के द्वारा तिलोपाड़ा जंगल के पास मुंशी को छोड़ दिया गया है. बताया कि उनका मुंशी जंगल में डरा-सहमा मिला. पुलिस को मामले की जानकारी देने के बाद जांच पड़ताल की गयी है. सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस द्वारा 25/24 के तहत केस दर्ज किया गया है. पूरे मामले में पुलिस चुप्पी साधे हुए है. पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों पहलू पर जांच की जा रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें