15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हटाया सड़क जाम

चार लाख रुपया दिया गया मुआवजा

राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र के कोयला ट्रांसपोर्टिंग आठ घंटे ग्रामीणों ने बाधित किया. बुधवार की दोपहर 12:00 बजे कोयला लोड हाइवा की चपेट में आने से 18 वर्षीय रफीक अंसारी की मौत हो गयी थी. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोपहर 1:00 बजे से रात 9:00 बजे तक 8 घंटे सड़क जाम कर दिया था. ग्रामीण ने मुआवजा की मांग कर रहे थे. हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र में प्राइवेट कंपनी मोंटे कार्लो कार्य करती है. कंपनी द्वारा कोयला खनन कर सड़क मार्ग से राजमहल परियोजना के कोयला लोडिंग पॉइंट ले जाया जाता है. दुर्घटना हो जाने के बाद मृतक के गांव बलिया एवं आसपास के सैकड़ो ग्रामीण जमा हो गए. दुर्घटना स्थल पर ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने पहुंच कर काफी मशक्कत करते हुए ग्रामीण एवं मृतक के परिजन से वार्ता किया एवं कंपनी के द्वारा आश्रित परिवार को चार लाख रुपया मुआवजा दिया गया. 8 घंटे सड़क जाम होने से मोंटे कार्लो कंपनी से 3200 टन कोयला ढूलाई सड़क मार्ग से नहीं हो सका, जिससे कंपनी को लगभग एक करोड़ का नुकसान हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें