मुआवजा मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हटाया सड़क जाम

चार लाख रुपया दिया गया मुआवजा

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:44 PM

राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र के कोयला ट्रांसपोर्टिंग आठ घंटे ग्रामीणों ने बाधित किया. बुधवार की दोपहर 12:00 बजे कोयला लोड हाइवा की चपेट में आने से 18 वर्षीय रफीक अंसारी की मौत हो गयी थी. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोपहर 1:00 बजे से रात 9:00 बजे तक 8 घंटे सड़क जाम कर दिया था. ग्रामीण ने मुआवजा की मांग कर रहे थे. हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र में प्राइवेट कंपनी मोंटे कार्लो कार्य करती है. कंपनी द्वारा कोयला खनन कर सड़क मार्ग से राजमहल परियोजना के कोयला लोडिंग पॉइंट ले जाया जाता है. दुर्घटना हो जाने के बाद मृतक के गांव बलिया एवं आसपास के सैकड़ो ग्रामीण जमा हो गए. दुर्घटना स्थल पर ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने पहुंच कर काफी मशक्कत करते हुए ग्रामीण एवं मृतक के परिजन से वार्ता किया एवं कंपनी के द्वारा आश्रित परिवार को चार लाख रुपया मुआवजा दिया गया. 8 घंटे सड़क जाम होने से मोंटे कार्लो कंपनी से 3200 टन कोयला ढूलाई सड़क मार्ग से नहीं हो सका, जिससे कंपनी को लगभग एक करोड़ का नुकसान हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version