पांच नवंबर तक पूरा कर लें बूथों व आवासन स्थल पर की सुविधाएं : डीसी
प्रखंडवार ली कलस्टर व बूथों की स्थिति की जानकारी, कहा : बिजली, पेयजल व शौचालय की समस्याएं करें दूर
गोड्डा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल आदि के आवासन ठहराव को लेकर समीक्षा बैठक की. डीसी ने जिले में आनेवाले केंद्रीय सुरक्षा बलों के आवासन व मतदान स्थल हेतु प्रखंडवार स्थलों पर की तैयारी की जानकारी ली. मूलभूत सुविधाओं, साफ-सफाई बिजली, पानी आदि के संबंध में जानकारी ली गयी. कहा कि कहा कि जो भी लंबित कार्य हैं, उसे जल्द पूर्ण की जाये. आवासन स्थल व मतदान स्थल में आवश्यक सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश दिया. कहा कि आवासन वाले स्थानों में पानी, बिजली तथा शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था हर हाल में पांच नवंबर तक कर ली जाये. संबंधित अधिकारियों को भौतिक रूप से स्थलों का निरीक्षण करने एवं सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में एएमएफ के तहत मूलभूत सुविधाओं को मतदान के दिन कलस्टर एवं बूथों पर पेयजल, बिजली, शौचालय,पेयजल, रैंप समेत उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए दोनों अनुमंडल क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं निश्चित रूप से उपलब्ध रहे. वैसे मतदान केंद्र जहां न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, उनकी सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारियों से पोलिंग पार्टी तथा सीआरपीएफ के जवानों के रुकने के लिए कलस्टर व मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा क्रमवार रूप से प्रखंडवार जानकारी ली गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया. कलस्टर पर पेयजल के लिए टैंकरों, पंखा, बिजली, लाइट आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने को कहा. मौके पर एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता रितेश जायसवाल, नगर प्रशासक आशीष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है