लाभार्थियों का सत्यापन करके ही अभिलेख को खोलें : बीडीओ

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम को युद्धस्तर पर पूरा करें

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 11:29 PM

बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में जूनियर इंजीनियर, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने सभी पंचायत सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव राज्य में होने वाला है. उसकी तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है. इसके लिए वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाना है. इसलिए वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम को युद्धस्तर पर पूरा करें. घर-घर जाकर मतदाता का सर्वे करें एवं योग्य मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ें. वोटर लिस्ट में जितने भी खराब फोटो है, उसे बदलकर रंगीन फोटो लगायें. प्रपत्र 6, 7, 8 को सावधानी पूर्वक भरें. उन्होंने यह भी कहा कि आवास योजना की दूसरी सूची जारी की गयी है. सूची के साथ लाभुकों के घर पर जाकर सत्यापन करें. आवास योजना का लाभ योग्य व्यक्ति को मिलना चाहिए. सूची में अमीर व्यक्ति का भी नाम है. उसका अभिलेख किसी भी हाल में नहीं खोलें. मनरेगा योजना के तहत बागवानी का कार्य अधिक से अधिक करें तथा मजदूर को रोजगार से जोड़े. मौके पर सहायक अभियंता नीतीश कुमार, आशीष रंजन, सत्यनारायण यादव, शशिधर यादव, पूजाहर मुर्मू, संतोष मंडल, मुरलीधर महतो, मुजाहिद अनवर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version