जीसस युवा टीम ने खिताब पर किया कब्जा
तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं लंगड़े नाच का समापन
बोआरीजोर प्रखंड के सुदूर क्षेत्र पहाड़ी के तराई के कसामू गांव के मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं लंगड़े नाच का समापन हो गया. फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जीसस युवा टीम ने नौ स्पोर्टिंग मरियम टीम को एक गोल से हराकर खिताब पर कब्जा किया. विजेता युवा टीम को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी द्वारा 50 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. वहीं, उपविजेता टीम नौ स्पोर्टिंग को थाना प्रभारी विजय केरकट्टा द्वारा 40 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम एफसी सिकंदर टीम को सिमोन मालतो द्वारा 12 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. वहीं, चतुर्थ स्थान पर रहने वाली टीम एफसी राज्योंन को मुखिया प्रतिनिधि सोनाराम मड़ैया द्वारा 12 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया.
कई जिले के पहाड़िया समुदाय के खिलाड़ियों ने प्रतिभा का किया प्रदर्शन
इस दौरान अतिथि ने खिलाड़ी एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिम जनजाति युवा क्लब कसामू के सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है. इस प्रतियोगिता में कई जिले के पहाड़िया समुदाय के खिलाड़ियों अपनी प्रतिभा को दिखाया. प्रतियोगिता में 16 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. पहाड़िया समुदाय के ग्रामीणों ने खेल का आयोजन कर लोगों का दिल जीत लिया. प्रतियोगिता में हार-जीत लगी रहती है. हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए. संघर्ष जारी रखनी चाहिए, सफलता अवश्य मिलेगी. वहीं, लंगड़े नाच में शामिल टीम को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपाध्यक्ष सिमोन मालतो, सचिव मैसा पहाड़िया, उप सचिव दिनेश पहाड़िया, सदस्य बबलू पहाड़िया, धरमा पहाड़िया, मार्कूस पहाड़िया, पतरास पहाड़िया आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है