अधिवक्ताओं ने सीताराम येचुरी को दी श्रद्धांजलि, कहा : देश ने बड़ा नेता खोया
रतन दत्ता, सर्वजीत झा , सादिक अहमद, सुधेंदु शेखर झा, अंबोद ठाकुर, जहीर अहमद ने उन्हें सुलझे, सरल, सहज व बडे प्रभावी नेता बताया. आजीवन अपने सिद्धांतों व मूल्यों के प्रतिबद्धता को बरकरार रखा.
व्यवहार न्यायालय के नये भवन में स्मृति सभा का आयोजन तसवीर- 02 में अधिवक्ता सह कामरेड नेता रतन दत्ता व अन्य संवाददाता, गोड्डा स्थानीय व्यवहार न्यायालय के नये भवन में वामपंथी नेता सीताराम येचुरी के असामयिक निधन पर स्मृति सभा का आयोजन कर अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वाम नेता स्व. येचुरी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर वरीय अधिवक्ता जहीर अहमद ने अध्यक्षता की. रतन दत्ता, सर्वजीत झा , सादिक अहमद, सुधेंदु शेखर झा, अंबोद ठाकुर, जहीर अहमद ने उन्हें सुलझे, सरल, सहज व बडे प्रभावी नेता बताया. आजीवन अपने सिद्धांतों व मूल्यों के प्रतिबद्धता को बरकरार रखा, उनके निधन से देश ने सांप्रदायिक एवं विघटनकारी शक्तियों के खिलाफ मुखर आवाज का बंद होना जैसा है. सामाजिक, सांस्कृतिक एकता के एक प्रबल पैरोकार की कमी देश को लगातार खलेगी. मौके पर दिलीप तिवारी, विनय कुमार ठाकुर, रमेश कुमार, सतीश पूर्वे, इनाम अहमद, जब्बार आलम, सरफराज आलम, नंदन ठाकुर, शिशिर कुमार झा, सीताराम महतो आदि ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है