महागामा में दो गुटों में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, सात घायल

विवादित जमीन के मामले को सुलझाने के लिए बुलायी गयी पंचायती के दौरान हुआ संघर्ष

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 11:31 PM
an image

महागामा थाना क्षेत्र के सिमराकिता माल भंडारीह पंचायत अंतर्गत मांगन पिपरा गांव में जमीन विवाद में हुए दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में सात लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल महागामा में किया गया. घटना में एक पक्ष के बसंतराय राहा गांव के मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद तौसीफ और मोहम्मद महताब घायल हो गया, वहीं दूसरे पक्ष से मांगन पिपरा गांव की रशीदा खातून, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद मुदस्सिर घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मांगन पिपरा गांव में विवादित जमीन पर दोनों पक्ष अपना दावा कर रहे थे. विवादित जमीन को एक पक्ष के लोग किसी दूसरे के पास बेच दिया था. खरीदी हुई जमीन पर निर्माण कार्य भी चल रहा था. इस दौरान दोनों पक्ष के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए गांव में पंचायती बुलायी गयी थी, पंचायती के दौरान ही किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हो गयी. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे से आपस में भीड़ गये और एक-दूसरे को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की सूचना महागामा थाना पुलिस को दिये जाने के बाद थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया. चिकित्सक ने घायलों का इलाज किया. इधर मामले को लेकर थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि पांच फीट रास्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद था. घटना के बाद दोनों पक्षों द्वारा दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version