देश में गरीबी व बेरोजगारी चरम पर : प्रदीप

13 मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे कांग्रेस प्रदीप यादव

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:11 PM

गोड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित जमालुद्दीन कॉम्प्लेक्स में प्रखंड स्तरीय महागठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. महागठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर एकजुट होकर महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव की जीत को लेकर कार्य करने का आह्वान किया. वहीं चुनावी रणनीति पर भी चर्चा करते हुए बताया गया कि 13 मई को श्री यादव नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. प्रदीप यादव ने नामांकन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से भाग लेने की अपील की. कहा कि देश में गरीबी व बेरोजगारी चरम पर है. आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो रिक्त पड़ी 30 लाख नौकरियों को लेकर कैलेंडर जारी किया गया है. मोदी जी ने कुछ पूंजीपतियों पर ही ध्यान दिया है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही किसानों की ऋण माफी की जाएगी. महिला के खाते में प्रतिवर्ष एक लाख रुपये दिया जायेगा. कांग्रेस जिसकी जितनी जनसंख्या उतनी हिस्सेदारी के तहत आरक्षण सीमा को 50% से बढ़ाकर 100% तक करेगी. अग्निवीर जैसी योजनाओं को समाप्त करके फिर से नयी बहाली निकाली जायेगी. बैठक में प्रभारी अनुकूल मिश्रा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, झामुमो जिला अध्यक्ष बासुदेव सोरेन, राजद जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, जिप सदस्य एहतेशाम उल हक, जिप सदस्य अरशद वहाब, आलमगीर आलम, इरफान आलम, नूर मोहम्मद, मुखिया आलमगीर आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version