22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से विधायक नहीं, बल्कि मंत्री चुनने की सोच के साथ मतदान करने के लिए निकलिये : इमरान प्रतापगढ़ी

हनवारा में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने जनसभा को किया संबोधित

तसवीर- 01 जनसभा में मंचासीन राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी व दीपिका पांडे सिंह तथा 02 उपस्थित भीड़ प्रतिनिधि, महागामा/हनवारा राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के पक्ष में नयानगर हाट मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. संबोधन में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि 20 नवंबर को चुनाव के दिन जब घर से निकलें, तो यह सोचकर मत निकलें कि विधायक चुनने जा रहे हैं. आप यह सोचकर जायें कि राज्य के मंत्री को चुनने जा रहे हैं. छोटी-छोटी नाराजगी, मनमुटाव, शिकायतें होती है, लेकिन जब लड़ाई बड़ी हो तो चीजें भुलानी पड़ती है. यह चुनाव भारत के संविधान को बचाने का चुनाव है. वोट बर्बाद करने से भाजपा को फायदा पहुंचेगा. उन्होंने भाजपा पर बांटने की साजिश का आरोप लगाया. प्रतापगढ़ी ने कहा कि भाजपा जीतेगी तो बड़े कंपनियों का कर्ज माफ होगा और महागठबंधन जीतेगी तो किसानों का कर्ज माफ होगा. भाजपा नफरत की गारंटी देती है और कांग्रेस विकास की गारंटी देता है. जनसभा में इमरान ने शेरो शायरी के माध्यम से भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि अच्छे दिन का किये थे जो वादा…उनके दिन भी खराब निकले हैं…पर तालियां बजाकर लोगों ने मजा लिया. इस दौरान दीपिका पांडेय सिंह के पक्ष में हाथ उठाकर समर्थन मांगा. कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि आशीर्वाद और दुआ से विधायक की जिम्मेदारी मिलने पर लोगों की आवाज बनकर विधानसभा पहुंची. छोटी बड़ी सुख-दुख में शामिल रही हूं. आने वाले समय में महागामा जिला बनेगा. महागामा में डिग्री कॉलेज शुरू हो गया है. रांची और भागलपुर पढ़ाई करने नहीं जाना पड़ेगा. श्रीमती पांडेय ने कहा कि बहू बनकर आयी हूं, लेकिन बेटी बनकर आपलोगों की सेवा करती रहूंगी. जनसभा में छत्तीसगढ़ के नेता मोहन मलकान, पूर्व विधायक राजेश रंजन, जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, अरशद बहाव, इरफान काजी, गुलजारी दास, अताउर रहमान सिद्दीकी, याहिया सिद्दीकी, प्रतिभा रघुवंशी, ज्योति रौतेला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें