10 आइटीआइ प्रशिक्षितों को नौकरी देगा इसीएल
भू-विस्थापितों को बासगीत का परचा देने पर बनी सहमति
इसीएल प्रबंधन से संयुक्त वाम दलों के नेताओं की सोमवार को एक वार्ता हुई, जिसमे उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 10 आइटीआइ प्रशिक्षितों को नौकरी देने पर इसीएल ने सहमति दे दी है. साथ ही इसीएल ने भूविस्थापितों को मिलने वाले प्लाट के लिए बासगीत का पर्चा देने के सवाल पर भी सहमति जतायी है. इसके अलावा इसीएल द्वारा भू प्रभावित परिवार के एक नौजवान को भी नियोजित करने का आश्वासन दिया हैं. मालूम हो कि इसके पहले महागामा एसडीओ द्वारा किये समझौते में इसीएल के अधिकारी शामिल थे. उस समय भी इस बात पर चर्चा के बाद सभी मुद्दों को पूरा करने पर सहमति बनी थी. इस पर इसीएल ने अपनी सहमति दी है. मालूम हो कि कई दिनों से महागामा एसडीओ के सामने वाम नेता इस बात को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को हुए वार्ता में सीपीआइ माले के अरुण सहाय, अशोक साह ,विशाल मंडल ,सुनीता ठाकुर, सीपीएम के दशरथ मंडल, रघुवीर मंडल, शराफत अंसारी ,मजिबुल अंसारी, जनार्दन ठाकुर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है