गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल ने सोमवार को आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय बालक पथरगामा में नये चहारदीवारी निर्माण को लेकर आधारशिला रखी. पंडित चंदन तिवारी द्वारा विधिविधान पूर्वक पूजन करने के पश्चात विधायक ने नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण करते हुए चहारदीवारी निर्माण के लिए आधारशिला रखी. इस दौरान विधायक ने कहा कि विद्यालय में चहारदीवारी हो जाने से विद्यालय सुरक्षित रहेगा. बताया गया कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल गोड्डा द्वारा डीएमएफटी मद से 43 लाख 10 हजार 300 रुपये की प्राक्कलित राशि से मध्य विद्यालय बालक पथरगामा में चहारदीवारी का निर्माण किया जायेगा. मालूम हो कि इस विद्यालय में पुराना चहारदीवारी तो है, लेकिन उसकी ऊंचाई काफी कम है. इसके साथ ही कई जगहों पर चहारदीवारी टूट चुकी है. ऐसे में शाम ढलते ही पशुओं के साथ-साथ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा परिसर में लग जाता है. इस मौके पर भाजपा नेता सुबोध साह, संजय झा, रामस्वरूप पंडित, सुभाष पोद्दार, निरंजन यादव, राजा मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है