Loading election data...

आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण स्टेशन होगा गोड्डा, यहां रेल लाने का श्रेय प्रधानमंत्री को : डॉ निशिकांत दुबे

अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित हो रहे गोड्डा रेलवे स्टेशन में 57 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 11:02 PM

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने गोड्डा रेलवे स्टेशन पहुंचकर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. डॉ दुबे चौथी बार चुनाव जीतने के बाद सांसद बने व दो माह के अंतराल में स्टेशन पहुंचकर मुआयना किया. अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित हो रहे गोड्डा रेलवे स्टेशन में 57 करोड़ की राशि से बनने वाले सभी निर्माण कार्यों को भी देखा. डॉ दुबे ने कहा कि गोड्डा में रेल लाने का श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है. प्रधानमंत्री ने उनके आग्रह पर ना केवल गोड्डा, बल्कि संताल परगना के पाकुड़ से लेकर बिहार के कहलगांव तक रेल लाइन को बढ़ाने का काम किया है.

केवल गोड्डा में तीन वाशिंग पिट व दो एस्केलेटर :

डॉ दुबे ने कहा कि गोड्डा ही एक ऐसा स्टेशन है, जहां तीन वाशिंग पिट का निर्माण हो रहा है. मधुपुर व देवघर में एक-एक है. आने वाले समय में संताल परगना का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन के रूप में गोड्डा होगा. सांसद ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में गोड्डा स्टेशन हब लाइन होगा. 75 सालों में जिस तरह से यहां के लोग रेल के लिए तरसे मगर मोदी जी ने यहां के लिए दिल खोलकर रेल देने का काम किया. पाकुड़ गोड्डा रेलवे लाइन की किसी भी दिन घोषणा हो जायेगी. गोड्डा-बटेश्वर स्थान रेल लाइन का निर्माण होने पर नवगछिया जाने वाली ट्रेन भी गोड्डा होकर जायेगी. तीन वाशिंग पिट, मल्टी मॉडल हब, बुजुर्गों के लिए दो-दो एस्केलेटर, चार लिफ्ट के अलावा सबसे महत्वपूर्ण फुट ओवर ब्रिज 12 मीटर वाला होगा, जो प्राय: बड़े महानगरों में होता है. अमृत भारत महोत्सव के तहत बनने वाला विशाल स्टेशन दूर से ही दिखाई देगा. यहां बड़े स्टेशनों की तरह सामान्य से लेकर रिजर्वेशन वाला वेटिंग रूम लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध होगा.

सांसद ने की डीआरएम से बात :

निरीक्षण के दौरान सांसद डॉ दुबे को रेलवे इंजीनियर सोनू कुमार, स्टेशन मास्टर नीतीश कुमार एवं निरीक्षक पवन झा द्वारा बाहर बन रहे कॉनकोर्स को दिखाया गया. सांसद ने उक्त मॉडल को जो प्रवेश एरिया के उत्तर की तरफ बनाया जा रहा है, उसे दक्षिण की तरफ भी बढ़ाने का निर्देश दिया. इस दौरान डीआरएम से दूरभाष पर बात कर पूरी जानकारी दी तथा उस पर भी काम करने को कहा. परिसर को बेहतर बनाने के साथ वेटिंग रूम को ग्राउंड फ्लोर में ही बनाने को कहा. सांसद ने इस दौरान स्टेशन के वीआइपी लाउंज, पार्किग यार्ड, बीच में गार्डेन, प्रथम व द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय आदि का भी निरीक्षण किया. इस दौरान दिशा सदस्य संतोष कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सह वरीय नेता राजीव कुमार मेहता, रवींद्र कुमार महतो, पवन कुमार झा, राघवेंद्र सिंह, अंजनी कुमार झा, सुबोध कुमार साह, निरंजन दास, प्रियांशु राज, डब्लू भगत, सुभाष यादव, कन्हैया आदि मौजूद थे.

चाय के साथ आदिवासी नेताओं के साथ की चर्चा :

सांसद डॉ दुबे स्थानीय भागलपुर रोड स्थित मॉल के समीप यादव जी चाय दुकान में सोंधी चाय का आनंद लिया. इस दौरान पोड़ैयाहाट से आये भाजपा नेता सह पंचायत प्रतिनिधि सुशील कुमार टुडू, सिमोन मरांडी, के साथ बातचीत किया. सांसद ने बताया कि आज जिस तरह का हालात बना है, खासकर गोड्डा के ग्रामीण क्षेत्रों में बांग्लादेशी मुसलमानों की वजह से आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर रह रहे हैं. स्थिति यह है कि कुछ दिनों पहले आये ऐसे मुसलमानों की वजह से आदिवासी समाज के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर अभी से आदिवासी समाज व नेता सजग नहीं हुए तो संताल परगना पूरी तरह से रोहंग्या का गढ़ बन जायेगा. इसे होने नहीं दिया जाना है. श्री दुबे ने कहा कि इस बार आदिवासी नेता सिमोन व सुशील की वजह से पोड़ैयाहाट में सुदूर आदिवासी क्षेत्र में भाजपा को लोकसभा में बढ़त मिली है. श्री दुबे ने सभी को बधाई दिया.

संतोष सिंह को सौंपा गया तिरंगा, कहा घर-घर बांटें :

सांसद डॉ दुबे की ओर से चार हजार तिरंगा संतोष कुमार सिंह को सौंपा गया. श्री सिंह पर पूरी आस्था व विश्वास के साथ दायित्व देते हुए पूरे क्षेत्र में तिरंगा को घर-घर बांटने का भी निर्देश दिया. श्री सिंह ने कहा कि पूरी तरह से लोगों के बीच तिरंगा बांटा जायेगा.

छठे साल पूरा होने पर काटा केक :

सांसद ने मॉल के समीप रॉयल स्पून के छह साल पूरा हो जाने पर संबंधित रेस्टोरेंट में केक काटकर साल गिरह मनाया. श्री दुबे के साथ मॉल संचालक संतोष सिंह के पिता विमल प्रसाद सिंह भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version