सावन की तीसरी सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रत्नेश्वर धाम में किया जलाभिषेक

रत्नेश्वरधाम में सुबह से शाम तक भक्तों का लगा रहा तांता

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 11:38 PM

सावन की तीसरी सोमवारी पर जिला मुख्यालय स्थित बाबा रत्नेश्वरधाम मंदिर में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया. भक्तों द्वारा शिवपुर पहुंचकर बाबा को जलाभिषेक किया गया. तीसरी सोमवारी पर बड़ी संख्या में डाक कांवरिया भी बड़ी संख्या में बाबा को जल चढ़ाने पहुंचे थे. देर रात से ही डाक कांवरियों का जत्था मंदिर परिसर पहुंचने लगा था. बड़ी संख्या में डाक कावरिया बाबा को जल चढ़ाने मंदिर पहुंचे. सुबह पूजा अर्चना के बाद मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था. तीसरी सोमवारी को लेकर पुरुष व महिला श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. वहीं छोटी बच्चियों ने भी बाबा का बढ़-चढ़कर जलाभिषेक किया. शिवपुर मंदिर के अलावा शहर के विभिन्न शिवालयों में भी पूजा को लेकर तकरीबन आधे दिन तक भीड़भाड़ देखी गयी. काफी संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा रहा. शिवपुर मंदिर में भीड़ को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गयी थी. महिला सिपाही को भी मंदिर परिसर में अंदर लगाया गया था. गर्भगृह में भीड़ नहीं हो, इसके लिए बड़ी संख्या में युवकों को लगाया गया था.

डाक कांवरियों के लिए सेवा सुश्रूसा के लिए लगाया गया स्टॉल :

डाक कांवरियों की सेवा सुश्रूसा के लिए गोड्डा-पंजवारा रोड में युवकों द्वारा स्टॉल लगाया गया था. युवक खटनई के समीप मुख्य मार्ग पर डाक कावरियों की सेवा में लगे रहे. रास बिहारी मंडल के नेतृत्व में युवा डाक बमों को सेवा प्रदान दी गयी. डाक कांवरियाें को पानी, शरबत, फल आदि परोसा गया. वहीं इस दौरान इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक, दिनेश महली सहित मोतिया ओपी की पुलिस थी.

होम्योपैथिक कॉलेज के छात्रों ने लगाया चिकित्सा शिविर :

होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल परसपानी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में डाक बम एवं श्रदालुओं का निःशुल्क इलाज किया गया और दवाइयों का विवरण किया गया. शिविर में डॉ. गोविंद कुमार, डॉ रजनीश आनंद, इंटर्न अमित हेंब्रम, अनिता, अक्षरा, पंकज, सोनाली, ज्योति और छात्रों में तौसीफ, कामरान, इमरान, अरशद, दीपक कुमार साह, ड्रेसर कुमोद कुमार महतो और विजय कुमार महतो उपस्थित थे. इसमें सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार महतो भी सम्मलित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version