दूसरे दिन मैट्रिक में 123 व इंटर में 10 रहे अनुपस्थित

सफल संचालन को लेकर उड़नदस्ता टीम द्वारा लगातार की गयी मॉनिटरिंग

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:51 PM

गोड्डा जिले में दूसरे दिन भी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. दूसरे दिन मैट्रिक में कॉमर्स व होम साइंस की परीक्षा आयोजित की गयी थी. जबकि इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में हुई. दूसरी पाली में इंटर में कंपलसरी व इंग्लिश विषय की परीक्षा ली गयी. दोनों परीक्षाएं शांतिपूर्ण रही. मैट्रिक की पहली पाली की परीक्षा में 7860 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 7803 शामिल हुए. 123 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. वहीं दूसरी ओर इंटर की परीक्षा में 839 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमे 829 ही शामिल हो सके. इसमें भी 10 अनुपस्थित पाये गये. दोनों पालियों में परीक्षा के सफल संचालन को लेकर उड़नदस्ता टीम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की गयी. पदाधिकारियों ने विभिन्न सेंटर जाकर जांच पड़ताल की. टीम में शामिल गोड्डा बीडीओ दयानंद जायसवाल द्वारा जिला मुख्यालय में बनाये गये विभिन्न सेंटर पर जाकर जांच पड़ताल की गयी. परीक्षा में शामिल वीक्षको को कई जरूरी निर्देश दिये गये. इसके अलावा विभिन्न प्रखंडों में भी परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version