ठेका मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा एनटीपीसी प्रबंधन : सोनाराम

ठेका मजदूरों को नियम के अनुसार सुविधा नहीं दी जा रही

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 11:24 PM

ललमटिया के एटक यूनियन कार्यालय में संथाल परगना औद्योगिक मजदूर संघ के बैनर तले फरक्का एनटीपीसी एमजीआर रेलवे लाइन के ठेका मजदूरों की बैठक आहूत की गयी. इसकी अध्यक्षता मजदूर संघ के सहायक सचिव सोनाराम मड़ैया ने की. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा ठेका मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. जबकि मजदूरों के कठोर मेहनत से फरक्का एनटीपीसी रेलवे लाइन के माध्यम से कोयला ढुलाई कर रही है तथा मुनाफा कमा रही है. लेकिन ठेका मजदूरों को नियम के अनुसार सुविधा नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन में काम करने वाले ठेका मजदूरों को चार वर्ष के बाद स्किल्ड किया जाये तथा मजदूरों को चार श्रेणी की जगह तीन श्रेणी में बांटा जाये. मजदूरों के वेतनमान विसंगति को दूर करते हुए तथा समान कार्य का समान वेतन दिये जाने की मांग की. एनटीपीसी में कार्यरत ठेका मजदूरों को दो तरह का वेतन दिया जा रहा है, जबकि सभी मजदूरों का कार्य एक ही है. उन्होंने कहा कि 10 जुलाई 2021 वर्ष को अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में एनटीपीसी प्रबंधन व ठेका मजदूरों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में सहमति बनी थी कि मजदूरों की वेतन विसंगति को दूर किया जाएगा. लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा किसी भी तरह की सकारात्मक पहल नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि मजदूरों के पीएफ कटौती राशि का भी हिसाब नहीं दिया जा रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया कि एनटीपीसी प्रबंधन मजदूर की मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो आगामी पांच अगस्त से अनिश्चितकालीन के लिए ललमटिया रेलवे लाइन केबिन के पास मजदूरों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर मजदूर संघ के संरक्षक राम जी साह, बाबूलाल किस्कू, राधा प्रसाद साह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version