फसल चराने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, आधे दर्जन लोग घायल
हनवारा थाना क्षेत्र के परसा गांव में बकरी के फसल चरने के बाद बढ़ गया विवाद
गोड्डा जिले के महागामा अनुमंडल के हनवारा थाना के परसा गांव में फसल चराने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है. मारपीट में दोनों पक्ष के आधे दर्जन लोग घायल बताये जाते हैं. मारपीट में चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने पर रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिकंदर यादव की बकरी दोपहर को परसा गांव के ही विजय यादव के खेत में घुस कर फसल को चर गयी. इस वजह से विजय यादव बकरी को खेत से पड़कर घर ला रहा था. इसी दौरान सिकंदर यादव ने बकरी को घर ले जाने से रोक दिया. विजय यादव ने हर दिन फसल को नुकसान पहुंचाने की बात कहते हुए बकरी को घर ले जाने पर अड़ गया. इस बात को लेकर पहले दोनों पक्षों में कहा-सुनी हुई. बात बिगड़ने पर दोनों के बीच मारपीट आरंभ हो गयी. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर डंडा चलाने लगे. घटना के बाद सभी घायलों को रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया गया. चिकित्सक डॉ संजय कुमार मिश्रा ने गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों को उपचार के लिए गोड्डा रेफर किया है. हनवारा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. फिलहाल दोनों पक्ष के लोगों का इलाज किया जा रहा है.