9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्दोष रसोईया व संयोजिका को अब तक बहाल नहीं करना अमानवीय : अनिता

डीएसइ की वादाखिलाफी के विरोध में संयोजिका-रसोईया करेगी प्रदर्शन, 11 को आत्मदाह

झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया जिला कमेटी की बैठक गोड्डा के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव अनिता ठाकुर ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव मनोज कुमार कुशवाहा व संजीव ठाकुर ने मुख्य रूप से भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीएसइ द्वारा कुर्मीचक स्कूल की निर्दोष रसोईया व संयोजिका को अब तक बहाल नहीं किया गया है.

झूठा आश्वासन देकर अनशन तुड़वाने का लगाया आरोप

जब रसोईया संयोजिका ने इसको लेकर आमरण-अनशन किया था, तो झूठा आश्वासन देकर गरीब रसोईया के साथ वादाखिलाफी की गयी और अनशन तुड़वाया गया. इसके बाद आज तक रसोईया संयोजिका को गलतफहमी में रखा गया है. इसलिए रविवार को संघ के जिला कमेटी ने निर्णयानुसार 11 दिसंबर को पुनः संघ की अध्यक्षा द्वारा आत्मदाह कार्यक्रम रखा गया है. इसके पहले जिला स्तर पर प्रदर्शन भी किया जाएगा. प्रदेश सचिव मनोज कुमार कुशवाहा ने कहा कि विभाग की कथनी व करनी में अंतर है. इस रवैये से रसोईया व संयोजिका क्षुब्ध हैं. जिला सचिव अनिता ठाकुर ने कहा कि एक ओर बेरोजगार लड़की व महिलाओं को सरकार मंईयां सम्मान योजना बांट रही है. दूसरी ओर स्कूलों में काम कर रही महिलाओं का शोषण किया जा रहा है. न तो सही से मानदेय दिया जाता है और न ही स्कूलों में सही व्यवहार रखा गया है. इस बार निर्णायक लड़ाई लड़े जाने का आह्वान किया. बैठक में जिला अध्यक्ष सूरेश्वरी देवी, गोड्डा प्रखंड अध्यक्ष उर्मिला देवी, पोड़ैयाहाट प्रखंड अध्यक्ष सुनिता देवी, रंभा देवी, चम्पा देवी, शिखा देवी, नगर अध्यक्ष अंजना देवी, सुंदरपहाड़ी अध्यक्ष अंजना देवी, बसंतराय प्रखंड अध्यक्ष आदि दर्जनों रसोईया संयोजिका ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें