36 घंटे बाद भी संदीप हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार नहीं
हाइस्कूल के पास गला दबा कर की गयी थी हत्या, अपराधियों ने निकाल लिया था आंख
महागामा. महागामा थाना क्षेत्र के जय नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय चहारदीवारी के पीछे युवक संदीप कुमार दास की हत्या के 36 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पायी है. पुलिस के हाथ अभी खाली है. पुलिस ने मृतक के पिता विनय हरिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. किसी दुश्मनी से या तो युवक को मौत के घाट उतारा गया है. अथवा किसी विवाद में उसकी हत्या की गयी होगी. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है. पर अपेक्षित सफलता पुलिस को नहीं लगी है. पुलिस के द्वारा परिवार के सदस्य का मोबाइल भी जांच के लिए लिया है. ताकी पुलिस को कुछ सुराग मिल सके. पुलिस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए नयी तकनीक का सहारा ले रही है. परिजनों से भी पुलिस को विशेष मदद नहीं मिल पा रही है. युवक का किससे विवाद था आदि का पता परिजनों के द्वारा नहीं दिया गया है. अपने स्तर से पुलिस के द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है. इकलौते पुत्र की हत्या से परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़ मालूम हो कि बसुवा चौक के आंबेडकर मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाले भागलपुर जिला अंतर्गत सनोखर थाना क्षेत्र के छोटी नाकी गांव निवासी विनय हरिजन का 25 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार दास की अज्ञात अपराधियों ने कपड़े से गला दबाकर व आंख पर गहरा जख्म कर एक आंख निकाल कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद मृतक युवक का शव जय नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय व इसीएल के चहारदिवारी के बीच से पुलिस ने बरामद किया था. शादीशुदा मृत युवक अपने पिता का इकलौता पुत्र था, जो मेहनत मजदूरी कर जीवन-यापन करता था. इकलौता पुत्र के चले जाने से परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद से पीड़ित परिवार भी सदमे में है. बोले एसडीपीओ हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन व छापामारी चल रही है. जल्दी ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे. – चंद्रशेखर आजाद, महगामा एसडीपीओ