सरसों के खेत में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

शव को देखने झारखंड बिहार के ग्रामीणों की लगी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 12:02 AM

बसंतराय थाना क्षेत्र के सुस्ती पंचायत अंतर्गत महेशपुर गांव के पश्चिम बहियार में अज्ञात 26 वर्षीय महिला का शव मिलने की सूचना आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गयी. शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना प्रभारी मनीष कुमार को दिया गया. सूचना पाते ही थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल के साथ शिनाख्त करने में जुट गये. इधर शव को देखकर लोगों में विभिन्न तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को करीब दिन के 12 बजे के आसपास किसी राहगीर की नजर शव पर पड़ी. उन्होंने ने बहियार में घूम रहे लोगों को बताया. धीरे-धीरे लोगों के बीच चर्चा आम होने लगी. घटनास्थल पर पहुंचे बसंतराय पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने कि तैयारी कर रहे थे. शव को देखने बाद लगा कि उक्त महिला का हाथ बंधा हुआ था, जिससे साफतौर पर कहा जा सकता है कि महिला की बेरहमी से हत्या कर सरसों के खेत में फेंका गया है.

घटनास्थल पर जुटी भीड़ में हो रही थी चर्चा

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर झारखंड-बिहार की सीमा अवस्थित है. घटनास्थल पर लोगों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि बिहार से हत्या कर शव को झारखंड में फेंक दिया गया है. कोई घटना का कारण पारिवारिक कलह भी बता रहा है. अलग-अलग लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे थे, जो जांच का विषय है.

क्या कहते है थाना प्रभारी

थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. हत्या को लेकर हरेक बिंदु पर जांच पड़ताल किया जा रहा है और इस संबंध में वरीय अधिकारियों को भी सूचित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version