समस्याओं के निराकरण में मंत्री की भूमिका प्रशंसनीय : आजाद

सीआरपी व बीआरपी ने महागामा विधायक सह मंत्री का जताया आभार

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 11:23 PM
an image

महागामा प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार की शाम को महागामा प्रखंड के प्रखंड साधनसेवी व संकुल साधन सेवी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता गोड्डा जिला सीआरपी/बीआरपी महासंघ के पूर्व जिला महासचिव मो सुलेमान आजाद द्वारा किया गया. बैठक में सभी सीआरपी एवं बीआरपी ने एक स्वर में सरकार द्वारा सीआरपी/ बीआरपी की समस्याओं के समाधान हेतु झारखंड सरकार द्वारा उठाये गये कदम की प्रशंसा की. विशेष रूप से सीआरपी व बीआरपी की लंबित समस्याओं के निराकरण में महागामा विधानसभा के विधायक दीपिका पांडे सिंह की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की गयी. इस अवसर पर सभा अध्यक्ष मो सुलेमान जहांगीर आजाद ने कहा कि मानदेय की बढ़ोतरी कर सीआरपी/बीआरपी के मनोबल को बढ़ाया गया है. राज्य सरकार के इस कदम से शिक्षा व्यवस्था के गुणात्मक सुधार में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस कार्य में महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह का सराहनीय रोल रहा है. इसके साथ ही ऑल इंडिया डीजल पेट्रोल-डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता धनबाद के अशोक सिंह के योगदान को भी साराहा गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में सीआरपी/बीआरपी की ओर से मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इस कार्य के लिए संघ की ओर से मो सुलेमान जहांगीर आजाद, सुभाष पांडे, राजकुमार यादव, निसार अहमद एवं अब्दुल हफीज को अधिकृत किया गया है. बैठक में बीआरपी शमीम इकबाल, राकेश ठाकुर, अजीज अख्तर, ईश्वर मंडल समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version