जिले में करोड़ों का हुआ कारोबार

धनतेरस पर बर्तन, इलेक्ट्राॅनिक्स, ज्वेलरी दुकानों में दिखी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:30 PM
an image

गोड्डा. जिले मुख्यालय सहित प्रखंड के बाजारों में बुधवार को धनतेरस के अवसर पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. सुबह से ही खरीदारी को लेकर बाजार सज गए थे. सुबह के करीब दस बजे के बाद बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी. देर रात तक बाजारों में खरीदारी को लेकर भीड़ देखी गयी. दिनभर बाजार के हरेक चौक-चौराहों व सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. वहीं, बर्तन दुकान से लेकर ज्वेलरी की दुकानों में खरीदारी के लिए लोग पहुंचे. इलेक्ट्रानिक सहित वाहनों के शो-रूम में भी जमकर खरीदारी हुई. इस दौरान बाजार में लोगों ने अपने उपयोग की सामग्री के अलावा दोपहिया, चार पहिया, ट्रक से लेकर हाइवा के अलावा सोना चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के साथ बर्तन व फर्नीचर आलमीरा की खरीदारी की. लोगों ने परंपरा के मुताबिक झाडू की भी जमकर खरीदारी की. दरअसल, जिलेभर में करीब 60 से 65 करोड़ का कराेबार हआ. कारोबार में बड़े वाहनों की खरीदारी में जहां 27 से 30 करोड़ रुपये खर्च किया गया. जबकि दो पहिया वाहनों की 25 करोड़ की बिक्री हुई. आभूषण व गहने जेवरात का भी तीन से चार करोड़ का बाजार के अलावा अन्य सामग्री की आठ से दस करोड़ का कारोबार हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version