बच्चों ने बनायी क्रिसमस ट्री व प्रभु यीशु की आकर्षक चरनी

डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर में क्रिसमस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 11:11 PM

डीएवी पब्लिक स्कूल ऊर्जानगर में क्रिसमस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चे सांता क्लाज का आकर्षक ड्रेस पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुए. बच्चों ने अपनी प्रतिभा से क्रिसमस ट्री और प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित आकर्षक चरनी बनाया. इस मौके पर बच्चों ने जिंगल बेल…जिंगल बेल…गीत पर जमकर झूमे. कार्यक्रम में प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने बताया कि क्रिसमस पर्व प्रेम और शांति का प्रतीक है. क्रिसमस पर्व को प्रभु यीशु के जन्मदिन की याद में मनाते है. कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जीवन प्रेम करुणा और सेवा का संदेश देता है.

बच्चों के बीच टॉफी व उपहार का किया गया वितरण

इस मौके पर बच्चों के बीच टॉफी व उपहार का वितरण किया गया. इस अवसर पर सुमन कुमार पंडित, मधुमाला कुमारी, वंदना जायसवाल, पूनम कुमारी, प्रीति कुमारी,एस एस मुर्मू, रणजीता तिवारी,संस्कृति कुमारी, स्मृति कुमारी सहित अन्य बच्चे मौजूद थे. इधर महागामा प्रखंड क्षेत्र में क्रिसमस पर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल रहा. क्रिसमस को लेकर बीती रात से ही लोगों में उल्लास छाया रहा. गिरजाघरों में ईसाई धर्मावलंबियों का तांता लगा रहा. गिरिजाघरों में लोग सामूहिक प्रार्थना सभा में शामिल हुए और प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. लोगों ने एक दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस की बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version