11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार नियुक्ति के लिए जिले भर में 20 केंद्रों पर होगी परीक्षा

डीसी ने लिखित परीक्षा के सफल संचालन को लेकर की बैठक

गोड्डा जिले में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय में डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. आठ अक्तूबर को दिन के 11 से दोपहर 12 बजे तक आहूत चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा के सफल संचालन को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. डीसी ने निष्पक्ष व कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर कहा कि निरीक्षण के दौरान कदाचार करते पाये जाने पर अभ्यर्थी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेंटर ऑब्जर्वर एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराने को कहा गया. केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने एवं मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी ने परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न व उत्तर पुस्तिका पहुंचाने का निर्देश दिया. एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाना है. परीक्षा कक्ष में वर्जित सामग्रियों को ले जाना निषेध रहेगा. सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. मौके पर अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, अशोक रविदास, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम व थाना प्रभारी मौजूद थे.

20 केंद्रों में 9643 अभ्यर्थी देंगे लिखित परीक्षा, गोड्डा शहर में 10 केंद्र :

चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को लेकर 20 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जायेगी. जानकारी देते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी फैजान सरवर ने बताया कि गोड्डा शहरी क्षेत्र में 10, पोड़ैयाहाट में 6 एवं महागामा के 4 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. केंद्र में कुल 9643 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देंगे. जिले में 276 चौकीदारों की नियुक्ति को लेकर 2015 के नियमावली के आलोक में उच्च न्यायालय के निर्देश पर परीक्षा आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए 10वीं पास होना आवश्यक है और उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें