18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण बारिश के दिनों में मलेरिया का केस बढ़ने की संभावना : डीसी

सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर प्रखंड में मलेरिया से बचाव को लेकर डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में जिले के सुंदरपहाड़ी एवं बोआरीजोर प्रखंड में मलेरिया से बचाव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान डीसी द्वारा सिविल सर्जन को मलेरिया से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक के क्रम में डीसी ने बताया कि गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी एवं बोआरीजोर प्रखंड में विषम भौगोलिक परिस्थितियों और घने जंगलों से आच्छादित होने के कारण बारिश के दिनों में इन क्षेत्रों में मलेरिया के केस बढ़ने की संभावना रहती है. लोगों को मलेरिया से बचाने एवं नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के पहाड़ी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. डीसी ने सिविल सर्जन को मलेरिया नियंत्रण हेतु आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि मलेरिया रोग से ग्रसित लोगों पर नियंत्रण पाया जा सके. इस पर बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी जिम्मेदारी और तत्परता से कार्य करते हुए मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है. मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए गत वर्षों में जहां मलेरिया के अधिक प्रकरण मिले थे. उन ग्रामों में डी.डी.टी. का छिड़काव कराया जा रहा है. अभियान के तहत चिन्हित गांवों में लगातार घर-घर सर्वेक्षण का कार्य स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है. आरडी किट के द्वारा लोगों की मलेरिया जांच की जा रही है. सुंदरपहाड़ी एवं बोआरीजोर प्रखंडों में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से मलेरिया प्रभावित ग्रामों में लोगों की जांच की जा रही है. किया जा रहा है. मलेरिया से बचाव को लेकर पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें