17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्वाचन कार्य में की गयी गलती अक्षम्य : डीसी

विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से डीसी ने की समीक्षा बैठक

गोड्डा समाहरणालय स्थित डीसी सह जिला निर्वाचन कार्यालय प्रकोष्ठ में जिशान कमर की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर कोषांग द्वारा अब तक के कार्यों की प्रगति व आगामी कार्य योजना की जानकारी ली और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. श्री कमर ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मी निष्ठापूर्वक निर्वाचन कर्तव्यों का अनुपालन करें. निर्वाचन कार्य में की गयी गलती अक्षम्य है. इसे सभी सुनिश्चित कर लें कि बगैर त्रुटि के ही कार्य करना है. चुनाव में आवश्यक सेवाओं में लगे अब्सेंटी वोटर्स को पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान से संबंधित पदाधिकारियों से अब्सेंटी वोटर्स की सूची तैयार करने को कहा गया. बिजली, पानी, रोडवेज, रेलवे, डेयरी, फायर फाइटर, चिकित्सा, मीडिया, डाक, कारा सहित कुल 16 श्रेणी के कर्मचारियों को अब्सेंटी वोटर्स में शामिल किया गया है. साथ ही चुनाव के दिन ड्यूटी पर रहनेवाले अधिकारी व कर्मी भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट दे पायेंगे. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट से संबंधित सभी बारीकियों की जानकारी ली. कहा कि आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं के लिए चुनावी कर्तव्य प्रमाण पत्र (इडीसी) व डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जायेगा. विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराये कर्मचारियों की सूची के आधार पर फॉर्म 12 डी भरकर इडीसी-बैलेट पेपर के जरिये वोटिंग की सुविधा फैसिलिटेशन सेंटर पर दी जाएगी. इसके अलावा बरती जाने वाली सावधानियों, मतपत्र के पूर्व व मतपत्र के साथ दिये जाने वाले फॉर्म 12डी व 13, 13ए, 13बी, 13सी आदि की जानकारी दी गयी. इस दौरान एसपी नाथू सिंह मीणा, अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पदाधिकारी पंकज कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मीगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें