जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में गोड्डा प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का शुभारंभ

डीसी ने गुब्बारा उड़ाकर किया जीपीएल का रंगारंग उदघाटन

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 11:35 PM
an image

जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में गोड्डा प्रीमियर लीग (जीपीएल) का 11वें सीजन का शुभारंभ डीसी जिशान कमर ने गुब्बारा उड़ाकर व बल्लेबाजी कर किया. उनके साथ एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, डीसीए सचिव रंजन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. क्रिकेट संघ के सचिव रंजन कुमार ने डीसी श्री कमर को बुके देकर सम्मानित किया. डीसी व एसडीओ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी.

जीपीएल-11 में कुल छह टीमें ले रही हैं हिस्सा

बताते चलें कि जीपीएल-11 में कुल छह टीमें गोड्डा ब्लास्टर, गोड्डा टाइगर, एसआर के म्यूजिक मुंबई, गोड्डा रॉयल्स, एसटी ब्रदर्स, नंदन वॉरियर्स भाग ले रहे हैं. वहीं पहले दिन के मुकाबले में नंदन वॉरियर्स ने एसटी ब्रदर्स को 14 रन से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नंदन वॉरियर्स ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया. गुफरान एवं विकास ने 29 – 29 एवं वैभव यादव ने 28 रनों की पारी खेली. अजय मांझी एवं नयन मरांडी 3-3 विकेट झटक लिये. जवाब में एसटी ब्रदर्स की टीम ने अजय मांझी के पांच छक्के एवं 4 चौकों की मदद से सिर्फ 27 गेंद में ताबड़तोड़ नाबाद 58 रन के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर सिर्फ 137 रन का स्कोर बना सके. हिमांशु एवं सुरेंद्र ने 2-2 विकेट प्राप्त किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद गुफरान अंसारी को दिया गया. दूसरे मैंच में गोड्डा टाइगर ने पिछले वर्ष की उपविजेता टीम गोड्डा रॉयल्स को 31 रनों से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा टाइगर्स ने 18 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान सिद्धार्थ ने 42 गेंद में 69 रनों की पारी खेली. राहुल एवं अब्दुल ने 3-3 विकेट लिये. जवाब में गोड्डा रॉयल्स की टीम सात विकेट के नुकसान पर सिर्फ 131 रन बना सकी. प्रणय सिंह ने सर्वाधिक नाबाद 42 रनों की पारी खेली. मनीष झा ने 34 रन बनाया और मतिश झा ने तीन विकेट हासिल किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सिद्धार्थ कुमार को दिया गया. कंमेंटेटर मो किरमान अंसारी की कमेंट्री ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. अंपायर की भूमिका में इफ्तेखार शेख (देवघर) एवं आलोक राजहंस (देवघर) तथा स्कोरर की भूमिका में ज्ञानवर्धन (धनबाद) थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version