गोड्डा जिले के बेथेल मिशन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन डीसी जिशान कमर ने ओलंपिक मशाल जलाकर किया. इस दौरान डीसी ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिक खेलकूद का मतलब केवल मेडल जीतना नहीं होता है, बल्कि बच्चों में प्रतिस्पर्द्धा की भावना को विकसित करना है. साथ ही जीतने के प्रति रचनात्मक सोच पैदा करना है. बताया कि जो बच्चे इस प्रतिस्पर्द्धा में मेडल लाते हैं, उन्हें शुभकामनाएं. साथ ही जो बच्चे बेहतर करते हैं, उनके लिए भी शुभकामना है. बताया कि बच्चों में बेहतर प्रदर्शन करने की भावना होनी चाहिए. सभी अभिभावक भी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं, जो बच्चों के इवेंट में भाग लेते हैं. इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में सर्वांगीण विकास की भावना पैदा होती है. इससे प्लेटफार्म में शिक्षा के साथ-साथ खेल से भी बच्चों में निखार आता है. वहीं जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो ने भी इस प्रकार के आयोजन के लिए स्कूल का धन्यवाद किया. वहीं विद्यालय के प्राचार्य ने भी आये अभिभावकों का तहे दिल से आभार जताया.
कबड्डी में ब्लू हाउस व बैडमिंटन में रेड हाउस बना विजेता
स्कूल में कई इवेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें कबड्डी में ब्लू हाउस विजेता रही. वहीं यल्लो हाउस उपविजेता रहा. लंबी कूद प्रतियोगिता में आयुष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बैडमिंटन में रेड हाउस विजयी रहा. इसके अतिरिक्त नर्सरी क्लास के बच्चों के बीच 50 मीटर का रेस आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न हाउस के शिक्षकों का भी बेहतर योगदान रहा, जिसमें सतीष उषा, प्रियंका, रेजीना, सूरज, सुनीता, वंचिता, बिरेंद्र, पिंकी हेंब्रम, मरियम, रेशमा, संचलियता, श्रुति, प्रिंस, वाजिद, कोमल, दीप्ति, स्वीटी, राहुल, हिमानी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है