मलेरिया पीड़ित रोगियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध करायी जा रही योजनाओं का दें लाभ
डीसी पहुंचे सुंदरपहाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण
सुंदरपहाड़ी प्रखंड के लोगों को सरकार की योजना का बेहतर लाभ के साथ क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की बेहतरी को लेकर डीसी जिशान कमर ने प्रखंड कार्यालय के अलावा अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ के साथ प्रखंड कार्यालय में बैठक की एवं स्वास्थ्य मामले में सुधार को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया. इस दौरान डीसी श्री कमर ने बीडीओ मोनिका बास्की से सुंदरपहाड़ी प्रखंड में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रखंड सभागार में डीसी ने मलेरिया एवं कालाजार उन्मूलन को लेकर बैठक की. डीसी द्वारा मलेरिया से पीड़ित रोगियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध करायी जा रही योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व बीडीओ को निर्देश दिया. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र व स्वास्थ्य उप केंद्रों में एएनएम के नियमित रहने के लिए इसे सुनिश्चित करने को कहा गया.
बंद रहने पर होगी कार्रवाई
डीसी ने बैठक के दौरान जोर देकर कहा कि अगर किसी भी स्थिति में निरीक्षण के क्रम में केंद्र बंद पाया गया तो संबंधित डॉक्टर, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई कर दी जायेगी. इस दौरान कहा कि सुंदरपहाड़ी में आम लोगों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो इस बात को लेकर संबंधित पंचायत के मुखिया के साथ सीधा संवाद स्थापित कर पंचायतों में चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ली. मुखिया को संबोधित करते कहा कि विभिन्न पंचायतों में मलेरिया रोगियों की जांच हेतु विशेष जांच अभियान का आयोजन किया जा रहा है. जांच अभियान में मुखिया की की सहभागिता अनिवार्य है. लोग अपने-अपने घरों में मलेरिया के बचाव हेतु डीडीटी पाउडर का छिड़काव अवश्य करायें. साथ ही लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने, पंचायत में अन्य लोगों को मलेरिया रोधी दवा के छिड़काव हेतु प्रेरित करें. किसी भी प्रकार की हो रही गड़बड़ियों को संबंधित स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को यथाशीघ्र सूचित करने का भी काम करें. डीसी ने डॉक्टर एमओआइसी, डॉक्टर , एएनएम, एमपीडब्ल्यू को अपने कार्य क्षेत्र के अंदर रहने का निर्देश दिया, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी समय उनकी मदद ली जा सके. दौरान सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा, बीडीओ मोनिका बास्की, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, डीएमएफटी के टीम लीडर अनिक कुमार सिंह, डीएमएफटी के प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रणव कुमार, डीएमएफटी के सिविल इंजीनियर अब्दुल्लाह, राहुल शर्मा सहित प्रखंड कार्यालय कर्मीगण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है