गोड्डा शहर में 62.56 फीसदी हुआ मतदान, युवा वोटरों में दिखा उत्साह

शिवाजी नगर बूथ पर डीसी व एसपी ने सपरिवार किया मतदान

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 12:14 AM

गोड्डा शहरी क्षेत्र में लोस मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया. गोड्डा शहर के सभी बूथों में शांतिपूर्ण मतदान किया गया. गोड्डा शहर में 62.56 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शहर में कुल वोटरों की संख्या 33640 था, जिसमें 21045 वोटरों ने मतदान किया. मतदान के लिए शहर में कुल 37 मतदान केंद्र बनाये गये थे, जिसमें शहर के सभी बूथों में वोटरों ने बढ-चढकर मतदान किया. मतदान कराये जाने को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. शहरी क्षेत्र में दो आदर्श बूथों का निर्माण किया गया था. इसमें एक प्लस टू गर्ल्स स्कूल तथा दूसरा शिवाजीनगर मुहल्ले के स्कूल को आदर्श बूथ बनाया गया था. प्लस टू गर्ल्स स्कूल को पिंक बूथ भी बनाया गया था. महिला मतदान कर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया गया था. साथ ही पानी व ग्लूकोज आदि का खासा इंतजाम किया गया था. वहीं शहर के प्लस टू हाइ स्कूल को भी आदर्श बूथ बनाया गया था. वहां धूप आदि से बचने के लिए टेंट आदि का इंतजाम किया गया था. सुबह मौसम सुहावना होने के साथ वोटरों के लिए खास रहा. सुहावना मौसम हो जाने से वोटरों ने चुनाव कार्य में बढ-चढकर हिस्सा लिया. भारी संख्या में महिला व पुरुष वोटर मतदान करने निकले. शहर के शिवाजी नगर बूथ पर दोपहर के तकरीबन डेढ़ बजे डीसी जिशान कमर व एसपी नाथू सिंह मीणा द्वारा संयुक्त रूप से आदर्श बूथ में जाकर मतदान किया गया. इस दौरान डीसी ने वोटरों को फिर से पहले मतदान, तब जलपान करने का नारा दिया. बताया की वोटरों ने बढ-चढ़ कर मतदान किया है, जो बेहतर बात हैं. कहा कि कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई है. शहर में पुलिस द्वारा वोट कराये जाने को लेकर दिन भर गश्ती वाहन गश्ती करती रही. आधे दिन तक तो एसडीओ, एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सड़कों पर घूमते रहे. दूसरा नगर थाना प्रभारी दिनेश महली के नेतृत्व में क्यूआरटी का गठन किया गया था, जो थाना क्षेत्र के सभी बूथों पर बारी-बारी से घूमते देखे गये. कहीं से किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली. सामान्य प्रेक्षक द्वारा भी जोनल दंडाधिकारियों के साथ विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया तथा अब तक हुए पोलिंग कार्यों की जानकारी एकट्ठा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version