कार्यशैली से नाराज डीसी ने हेडमास्टर व सहायक शिक्षक को किया निलंबित
डीसी ने स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी पर कसा शिकंजा, स्कूल अवधि में गुटखा खाते दिखे रमला स्कूल के शिक्षक
डीसी जिशान कमर ने बुधवार को गोड्डा जिला मुख्यालय सहित महागामा प्रखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण ऑनलाइन किया. इस दौरान डीसी ने कई खामियां पकड़ी. स्कूलों में अनियमितता देख डीसी भड़क गये और हेडमास्टर सहित सहायक शिक्षक की क्लास लगायी. निरीक्षण के क्रम में डीसी श्री कमर ने सदर प्रखंड के रमला गांव के मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने वहां के हेडमास्टर दिलीप कुमार साह से स्कूल की जानकारी ली. स्कूल में सभी पांचों शिक्षक मौजूद तो थे, लेकिन स्कूल की व्यवस्था अस्त-व्यस्त दिखी. इस पर डीसी ने हेडमास्टर की क्लास लगायी.
स्कूल में निरीक्षण के दौरान बच्चे दिखे नदारद
डीसी ने गायब बच्चों के बारे में पूछा. डीसी के ऑनलाइन इंस्पेक्शन के दौरान एक भी बच्चे क्लास रूम में नहीं दिखे. साथ ही क्लास में गंदगी थी. इसके अलावा स्कूल का प्रांगण भी गंदा पाया गया. डीसी ने जांच के दौरान पाया कि स्कूल में एलपीजी सिलेंडर से खाना बनाने के बजाय कोयला का प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही मध्याह्न योजना की गुणवत्ता को लेकर भी डीसी ने सवाल किये. स्कूल में मात्र 20 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति पायी गयी. साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विद्यालय में किसी प्रकार नियंत्रण नहीं पाया गया, जबकि विद्यालय के सहायक शिक्षक बादल कुमार स्कूल अवधि में ही विद्यालय परिसर में गुटखा खाते पाये गये. इस पर डीसी ने शिक्षक से इस मामले में सवाल भी किया. डीसी ने ऑनलाइन इंस्पेक्शन में देखा कि क्लासरूम के बाहर शिक्षकों द्वारा अपनी बाइक को पार्क किया गया है, जिसे स्कूल संचालन में शिक्षको के शिष्टाचार के विपरित बताया.बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर बिफरे डीसी
डीसी ने इस मामले में नाराजगी जाहिर की और कहा कि शिक्षकों के उक्त कृत्य से स्पष्ट होता है कि विद्यालय अवधि में पठन-पाठन नहीं किया जाता है. ऐसे में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी सही नहीं है. विद्यालय अवधि में शिक्षक द्वारा धूम्रपान का प्रयोग किया जाना सही नहीं है. इस आलोक में डीसी ने हेडमास्टर दिलीप कुमार साह व सहायक शिक्षक बादल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश डीएसइ को दिया है. डीसी से निर्देश मिलने के बाद डीएसइ ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही निलंबन अवधि में डीएसइ ने हेडमास्टर दिलीप कुमार साह को सुंदरपहाड़ी के बीइइओ कार्यालय में योगदान करने को कहा. साथ ही सहायक शिक्षक बादल कुमार को महागामा बीइइओ कार्यालय भेज दिया. इसके अलावा डीसी ने स्कूल के बचे शिक्षको के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगाने का भी निर्देश दिया है.
महागामा में भी दो शिक्षकों पर कार्रवाई तय, मांगा गया स्पष्टीकरण
इसके अलावा डीसी ने महागामा के गोकुला यूपीएस विद्यालय का भी हाल भी जाना. यहां तो शिक्षक गैरहाजिर दिखे. यहां दोनों पारा शिक्षक थे. एक की उपस्थिति ई विद्यावाहिनी में भी नहीं दिखी. ऐसी हालत में डीसी ने दोनों पारा शिक्षकों से स्पष्टीकरण देने को कहा है. इसके अलावा महागामा के ही नारायणपुर यूपीएस स्कूल भी डीसी ने निरीक्षण किया है. वहां भी डीसी ने गड़बड़ी पकड़ी है. इस बाबत डीइओ को कार्रवाई करने को कहा है.हर दिन सुबह 10 बजे से 10.30 बजे स्कूलो की होगी मॉनिटरिंग, डीसी के अलावा बीडीओ व सीओ भी करेगें मॉनिटरिंग
डीसी जिले में शिक्षण व्यवस्था के मामले में बिल्कुल एक्शन मोड में दिखे. बुधवार को जिस प्रकार से डीसी ने स्कूलो का निरीक्षण कर खामियां पकडी तथा कारवायी का निदेर्श दिया इससे स्कूलो के पठन पाठन के सुस्त रवैये पर अंकुश लगेगा. डीसी ने बताया कि अब प्रत्येक दिन सुबह सुबह 10 बजे से 10.30 बजे स्कूलो का आनलाईन इंस्पेक्शन किया जाएगा. डीसी के अलावा बीडीओ व सीओ भी इंस्पेक्शन करेगें. स्कूल में बच्चो की उपस्थिति सेे लेकर स्कूलो के रखरखाव को भी देखा जाएगा. डीसी के एक्शन से वैसे शिक्षको में हडकंप हैं जो स्कूल अवधि में स्कूल में पठन पाठन आदि का कार्य छोडकर गैर शैक्षणिक कार्याे में लगे रहते हैं साथ ही गुटखा खाते दिखते हेँ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है