रसोईया-संयोजिका संघ की बैठक में निपुण संयोजिका को हटाने का विरोध

20 जुलाई को डीसी के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने का लिया गया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:58 PM

झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ की विस्तारित बैठक महागामा उर्जा नगर राजेंद्र स्टेडियम में जिला अध्यक्ष सुरेश्वरी देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार एवं विभाग द्वारा रसोईया का शोषण किया जा रहा है. शोषण के खिलाफ डीसी के समक्ष विशाल प्रर्दशन किया जाएगा. इसको लेकर सभी प्रखंडों का दौरा करेंगे. इसके लिए पांच सदस्यीय अनुमंडल स्तरीय कमेटी गठित की गयी, जिसमें अध्यक्ष के रूप में कल्पना देवी, सचिव पिंकी देवी तथा सदस्यों में प्रमीला देवी, भवानी देवी व ललिता देवी को नामित किया गया है. वहीं प्रदेश सचिव मनोज कुमार कुशवाहा ने कहा कि राज्य में रसोईया व संयोजिका को सरकार सिर्फ व सिर्फ ठगने का काम कर रही है. लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही फिर एक बार फिर संयोजिका व रसोईया को बिना 60 वर्ष पूरा किये हटाने की योजना विभाग द्वारा तैयार कर कर लिया है. कहा कि निपुण संयोजिका को 60 वर्ष बिना समाप्त हुए नहीं हटाया जा सकता है. हटाने के बजाय पदाधिकारी द्वारा संघ के हुए समझौते को अविलंब लागू करना चाहिये. बैठक में महागामा प्रभारी रविशंकर सिंह, जिला अध्यक्ष सुरेश्वरी देवी, इंदू देवी, पिंकी देवी, शीला कुमारी, सरिता देवी, बुधनी देवी, प्रमीला देवी, सलौमी बास्की, सुशील देवी, हीरा देवी, वीवी महीना खातून आदि दर्जनों संयोजिका रसोईया ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version