आज काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे जिले के चिकित्सक
देर रात आइएमए भवन में चिकित्सकों की बैठक में लिया गया निर्णय
स्थानीय आइएमए भवन में देर रात चिकित्सकों की आपात बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता वरीय चिकित्सक डॉ अजय झा ने किया. इस दौरान चिकितकों ने पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद हत्या कर दिये जाने को लेकर कड़ा विरोध जताते हुए दुख व्यक्त किया. वहीं वरीय चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना से सभी चिकित्सक भयभीत व प्रभावित हैं. बंगाल में घटना के बाद चिकित्सा से जुड़े लोगाें में रोष है. उनकी मांगों पर सरकार को अवलंब ध्यान देने की जरूरत है. इस दौरान डॉ आकाश ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि कोलकाता में जिस तरह से दरिंदगी की घटना हुई है, इससे पूरा देश शर्मसार है. मरीज व लोगों की जान बचाने वाले चिकित्सक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उनकी हत्या कर दिया जाना किसी भी नैतिक समाज के लिए हृदय विदारक है. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि आज मंगलवार को सभी डॉक्टर चाहे निजी व सरकारी संस्थानों में अपनी सेवा दे रहे हों, सांकेतिक रूप से विरोध-प्रर्दशन करते हुए काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. केंद्रीय व पश्चिम बंगाल आइएमए की ओर से मंगलवार को होने वाले निर्णय की प्रतीक्षा की जायेगी. बताया कि चिकित्सकों की ओर से 48 घंटे का अल्टीमेटम मंगलवार को पूरा हाेने वाला है. कार्रवाई का इंतजार किया जायेगा. अगर उनकी मांगों पर संवेदनशीलता के साथ विचार नहीं गया तो आइएमए से जुड़े देश भर के चिकित्सक हड़ताल पर जायेंगे. उनकी दो मांगों में चिकित्सकों की सुरक्षा के साथ अपराध को अंजाम देने वाले को कड़ी व त्वरित सजा दी जाये. इस दौरान मुख्य रूप से वरीय चिकित्सक डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ एसके चौधरी, डॉ डीके चौधरी, डॉ ताराशंकर झा, डॉ अरविंद कुमार, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ राजन, डॉ अफजल, डॉ जुनैद, डॉ महमूद, डॉ डीके ठाकुर, डॉ अंगेश के साथ अन्य चिकित्सक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है