जिला मुफ्फसिल अनुसचिवीय कर्मचारी लिपिक संघ भी आज से हड़ताल पर चला जाएगा. रविवार को इस बाबत संघ की आकस्मिक बैठक कारगिल चौक स्थित कलेक्ट्रेट भवन में आयोजित की गयी. आहूत बैठक में मुफस्सिल लिपिक बड़ी संख्या में शामिल हुए. अध्यक्षता कर रहे कार्यकारी अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र व सचिव मनोज कुमार हाजरा ने बताया कि 12 अगस्त से जिले के सभी मुफस्सिल लिपिक संघ, जिसमें सभी विभाग लिपिक हड़ताल में रहेंगे. बताया कि पहले समाहरणालय संवर्ग कर्मियों की हड़ताल की जा रही थी. अब से अनुसचिविय लिपिक संघ का भी हड़ताल में समर्थन के साथ वे भी हड़ताल में कूद गये हैं. इससे राज्य स्तर पर सरकार पर दबाव पड़ेगा. सभी विभागों में कामकाज ठप हो जाएगा. सरकार पर इसका दबाव पड़ेगा. बताया कि पूरे राज्य में आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा. राज्य का एक बड़ा सेक्शन जो कर्मचारियों का है, वह हडताल में कूद गया है. बैठक में मुख्य रूप से मनोज कुमार हाजरा, राकेश कुमार झा, कुमार रितेश कश्यप, राजमोहन मुर्मू, राहुल रंजन, शम्स तबरेज आलम, अभिनव शशि भूषण सोरेन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है