प्रियंका के सभा की तैयारी को लेकर प्रदेश प्रभारी व राज्य अध्यक्ष ने की बैठक
कार्यक्रम की सफलता को लेकर दीपिका ने मंदिर में टेका मत्था
गोड्डा के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सभा को संबोधित करेंगी. 22 मई को मेला मैदान में होने वाली चुनावी सभा की तैयारी को लेकर झारखंड प्रदेश के प्रभारी गुलाम अहमद मीर एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने गोड्डा कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर बैठक किया. इस दौरान कार्यालय में महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह की ओर से जोरदार स्वागत किया गया. श्रीमती पांडेय ने कहा कि प्रियंका गांधी की सभा की सफलता को लेकर जोरदार तैयारी की गयी है. पार्टी के कार्यकर्ता राकेश आर सिंह, जुगनू अली, शिशिर ठाकुर, मिहिर महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर गोड्डा के गांधी मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एवं कल्पना सोरेन की चुनावी सभा स्थानीय मेला मैदान में आयोजित होगी. कार्यक्रम की सफलता को लेकर महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने महागामा के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में मत्था टेका. श्रीमती पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व कल्पना सोरेन सभा को संबोधित करेंगीं. कार्यक्रम की सफलता को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है. प्रियंका गांधी खुद महिला हैं और इनका नारा है, लड़की हूं लड़ सकती हूं. देश की हर महिलाओं की जुबां पर यह नारा है. क्षेत्र के लोगों से अपील कर कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेला मैदान पहुंचें. विधायक ने कहा प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित हैं. लोकसभा क्षेत्र के लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. खासकर महागामा विधानसभा क्षेत्र में तैयारी को लेकर गोड्डा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी तैयारी में लगे हैं. कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में परिवर्तन की बयार चल रही है. विधायक ने कहा कि प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर जनसैलाब उमड़ने वाला है. मौके पर मंटू भगत, प्रवीण मिश्रा, पप्पू सिंह, शिव केशरी, कौशलेश झा, पवन यादव, संजय यादव, विपिन बिहारी सिंह, मुन्ना राजा, विकास सिंह, दीपक उपाध्याय आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है