गोड्डा फाल्कन ने गोड्डा यूथ को हराया
पांच विकेट से किया पराजित
गोड्डा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में गांधी मैदान में आयोजित रोड सेफ्टी कप में गोड्डा फॉल्कन ने गोड्डा यूथ को पांच विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा यूथ की टीम ने 25.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 110 रनों का स्कोर खड़ा किया. कुमार ऋषिकांत 44 रन एवं मोहित सिंह 15 रनों की पारी खेली. वैभव यादव 3 विकेट एवं सत्यम सिंह, सौरभ मांझी ने 2-2 विकेट हासिल किये. जवाब में गोड्डा फाल्कन की टीम 21.1 ओवर में पांच विकेट नुकसान पर 113 रन बनाकर जीत दर्ज की. गुफरान अंसारी 34 रन एवं आयुष कुमार 29 रनों की पारी खेली. आदेश गौतम एवं मोहित सिंह ने 2-2 विकेट प्राप्त किये. अंपायर की भूमिका में प्रभुनाथ साह एवं मोनू कुमार तथा स्कोरर मनीष कुमार थे. इस अवसर पर क्रिकेट संघ के संयोजक संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है