झारखंड की धरती के लाल हैं सांसद डॉ निशिकांत दुबे : राजनाथ सिंह
गोड्डा में भाजपा की चुनावी सभा में रक्षा मंत्री ने सांसद की खूब प्रशंसा
ठाकुरगंगटी में भाजपा की ओर से शनिवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से सांसद डॉ निशिकांत दुबे की खूब प्रशंसा की. रक्षा मंत्री ने सांसद को झारखंड की धरती के लाल की संज्ञा देते हुए कहा कि डॉ दुबे को संसद भवन में बोलने के दौरान सभी ध्यान से सुनते हैं. श्री सिंह ने कहा कि आने वाले समय में डॉ निशिकांत दुबे राज्य के सबसे बड़े नेता के रूप में स्थापित होंगे. उन्होंने तारीफ करते हुए कई बातों को जनता के बीच रखा. श्री दुबे ने भी राजनाथ सिंह को पार्टी से टिकट देकर सांसद बनाने वाले गाॅड फादर की संज्ञा तक दे दी. श्री दुबे की लोकप्रियता इस बात का प्रमाण बन गया कि आने वाले समय में डॉ दुबे राज्य के सबसे बड़े नेता के रूप में स्थापित होंगे, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है. डॉ दुबे के बारे में पिछले 13 नवंबर को हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम ने ही इस बात को सिद्ध कर दिया कि उनके बल पर ही संताल परगना के गोड्डा व सारठ में दो सभाएं आयोजित कर दी गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोड्डा कार्यक्रम के दौरान श्री दुबे के नये अंदाज को भी लोगों ने देखा. अब तक सौम्य व सरल दिखने वाले डॉ दुबे ने पंडाल के अंदर जब कार्यकर्ताओं को सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोकते व उन्हें रोकने के लिए शक्ति की आजमाइश करते देखा तो बिफरते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में उनके कार्यकर्ताओं को रोकें नहीं. उनका काम सुरक्षा उपलब्ध कराना है, वही काम करें. कार्यकर्ता कार्यक्रम में आये हैं, तो हर हाल में आने दें. सांसद के इस ललकार के बाद से पूरी भीड़ अंदर समा गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है