बोआरीजोर प्रखंड के बड़ा भोराय लौहंडिया पुनर्वास स्थल ललमटिया में धूमधाम से सोहराय पर्व मनाया गया. इस अवसर पर बड़ा भोराय पंचायत के मुखिया मरंगमय टुडू ने सोहराय मिलन समारोह का भी आयोजन किया. इस अवसर पर गांव के ग्रामीणों ने आदिवासी नृत्य जमकर ठुमका लगाया. लोगों ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं भी दी. मुखिया ने बताया कि सोहराय पर्व एक सप्ताह तक मनाया जाता है. सोमवार को हकू कटकम के रूप में पर्व को मनाया गया. आज के दिन घर पर मछली का स्वादिष्ट व्यंजन बनाया गया एवं लोगों का स्वागत किया गया. मंगलवार को सकरात के साथ पर्व का समापन होगा. उन्होंने कहा कि यह पर्व आदिवासी समुदाय के महत्वपूर्ण पर्व होता है. पर्व के आगमन होने से घरों की साफ सफाई एवं अतिथि का निमंत्रण देने का सिलसिला शुरू हो जाता है. इस पर्व को भाई बहन का पर्व भी कहा जाता है. बहन कितनी भी दूर हो पर्व के दौरान अपने भाई के घर अवश्य आती है. मुखिया ने पर्व के दौरान पंचायत के सभी ग्रामीणों को शुभकामनाएं दिया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संझला हांसदा, उप मुखिया हमीदा खातून, पंचायत समिति सदस्य जीतमूनी देवी, बेटा लाल मुर्मू, प्रेमलाल टुडू, गोरी लाल सोरेन, सुशील ठाकुर, सफीना खातून, गुलाबी मुर्मू, निर्मला मुर्मू, जीत लाल किस्कू, सिकंदर मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है