14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में खाली पैर रहकर शिक्षकों ने किया शैक्षणिक कार्य

निदेशक की अशिष्ट टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक द्वारा शिक्षकों के यूनिफॉर्म को लेकर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) के आह्वान पर महागामा अनुमंडल के सभी श्रेणी के विद्यालय के शिक्षकों ने अपने कार्यस्थल पर खाली पैर रहकर शैक्षणिक कार्य किया. जिला अध्यक्ष डॉ सुमन कुमार ने मुख्यमंत्री से मांग किया कि परियोजना निदेशक अपने अशिष्ट टिप्पणी के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें, अन्यथा इन्हें शिक्षा विभाग की जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाये. वहीं झारोटेफ के जिला संयुक्त सचिव सह महागामा अनुमंडल प्रभारी मुरारी प्रसाद शर्मा ने कहा कि संतोषप्रद कार्रवाई होने तक आंदोलन को तीव्र किया जाएगा. जहां शिक्षकों का सम्मान नहीं, उस राज्य का उत्थान होना संभव नहीं है. जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडलीय प्रवक्ता रितेश रंजन ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार शिक्षकों को सम्मान देकर ही संभव है. परियोजना निदेशक की टिप्पणी से शिक्षकों के सम्मान को गंभीर ठेस पहुंची है. इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने में महागामा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान, प्रखंड सचिव गंगेश गुंजन, मेहरमा के प्रखंड अध्यक्ष विष्णुकांत मिश्रा, ठाकुरगंगटी के प्रखंड अध्यक्ष पीयूष कुमार ठाकुर, बोआरीजोर के प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार भगत का योगदान सराहनीय रहा. बताया गया कि शिक्षकों के इस विरोध-प्रदर्शन को सभी विभागों का समर्थन मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें