परियोजना प्रभावित ग्रामीणों के हक की लड़ाई लड़ेगा झामुमो

विस्थापित व प्रभावित हिजुकिता गांव के लोगों को नौकरी सहित सुविधा जल्द बहाल किये जाने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 11:36 PM
an image

ललमटिया से विस्थापित एवं प्रभावित लोगों की एक सभा हिजुकिता गांव में मंगलवार को झामुमो नेताओं की उपस्थिति में आयोजित की गयी. इस दौरान झामुमो नेताओं ने उनकी लड़ाई लड़े जाने का निर्णय लिया है. मंगलवार को हिजुकिता गांव पहुंचकर झामुमो नेताओं ने कहा कि पुनर्वास स्थल पर इसीएल प्रबंधन द्वारा जो सुविधाएं देने का वादा किया था, वह आज तक पूरा नहीं किया गया है. पुनर्वासित स्थल की जमीन का पेपर नहीं मिला है, जिसके कारण लोगों का जाति, निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. स्थानीय लोगों को रोजगार या नौकरी नहीं दी जा रही है. बाहरी लोगों को नौकरी दिया जाता है. बताया कि सीएसआर फंड से यहां विकास का कार्य भी नहीं किया जाता है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि इन सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया जाएगा, तो खनन कार्य बिलकुल ठप करा दिया जाएगा. सभा में मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, पूर्व केंद्रीय सचिव प्रेम नंदन कुमार, जिला अध्यक्ष वासुदेव सोरेन, केंद्रीय समिति सदस्य पुष्पेंद्र टुडू, उपाध्यक्ष श्रवण मंडल, बोरीजोर प्रखंड अध्यक्ष सुनील टुडू, सचिव निसार अहमद, प्रमोद हेमब्रम, अली हुसैन, अहमद अंसारी, दिलदार अंसारी सहित काफी नेतागण उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version