पंसस की बैठक में प्रमुख ने बीइइओ से मांगा स्पष्टीकरण
खराब जलमीनार को ठीक कराये जाने की उठी मांग
पंचायत समिति सदस्यों की बैठक शुक्रवार को गोड्डा प्रखंड सभागार में प्रमुख कुंती देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में उपप्रमुख किरण देवी भी थीं. बैठक में बीडीओ ने बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की. पिछली बैठक में उठे मामले पर भी पंसस सदस्यों ने जवाब मांगा. कई योजनाओं में पंचायत समिति सदस्यों को माइनस करने का मामला उठा. प्रमुख ने बैठक में गैरहाजिर बीइइओ से इस मामले में स्पष्टीकरण की मांग की है. सदस्यों ने बैठक में उठाया कि कहीं भी बीइइओ प्रखंड में स्कूलों का निरीक्षण नहीं करती है. जब पंसस सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया जाता है, तो फोन करने पर फोन पर जवाब तक नहीं दिया जाता है. इससे सदस्यों में रोष देखा गया, जिस पर प्रमुख ने स्पष्टीकरण की मांग की. इसके अलावा पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायतों में खराब पड़े जलमीनार को ठीक करने का निर्देश विभाग के कनीय अभियंता को दिया.
पंचायत स्तरीय योजनाओं की हुई समीक्षा
बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने बाल विकास परियोजना, विधि व्यवस्था, चिकित्सा, मनरेगा आदि विषयों पर भी अपनी बातों को रखा और इस मामले में संबंधित विभाग को जवाब देने को कहा गया. रिपोर्ट के साथ अगली बैठक में बात रखे जाने का निर्देश प्रमुख ने दिया. बैठक में कई पंसस सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है