मंत्री से प्लस टू स्कूल की जमीन कब्जा मुक्त करने की मांग
मंत्री से प्लस टू स्कूल की जमीन कब्जा मुक्त करने की मांग
प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट पोड़ैयाहाट मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं स्थानीय मुखिया अनुपम भगत ने शनिवार को मंत्री दीपिका पांडेय से मुलाकात कर पोड़ैयाहाट प्लस टू स्कूल की जमीन पर दबंगों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे के मामले को गंभीरता से उठाया. उन्होंने मंत्री को अवगत कराया कि इस मुद्दे की जानकारी पूर्व में अंचल प्रशासन को भी दी गयी थी, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. मुखिया भगत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे इस मामले को लेकर सोमवार को डीसी से मिलेंगे. यदि इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती है, तो वे धरना पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि विद्या के मंदिर की जमीन की लूट को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा. मंत्री दीपिका पांडेय ने मुखिया भगत को आश्वासन दिया कि इस मामले में लिखित आवेदन दें, आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. मुखिया ने अबुआ आवास योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का मुद्दा भी मंत्री के समक्ष रखा. मंत्री ने इस संबंध में भी सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है