यूनियन के मिलन समारोह में शामिल हुए दर्जनों मजदूर
रैयत को नियमानुसार मुआवजा व नौकरी देने की मांग
बोआरीजोर प्रखंड के सुंदर डैम में (सीएमएसआइ) सीटू यूनियन के बैनर तले मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद हेंब्रम ने की. उन्होंने उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन हमेशा मजदूरों की समस्याओं के समाधान को लेकर आवाज उठाती रही है और परियोजना में कार्यरत संगठित मजदूर एवं ठेका मजदूरों की समस्या का समाधान करने के लिए कई कार्य किये हैं. उन्होंने कहा कि परियोजना मजदूर के कठोर मेहनत से करोड़ों का मुनाफा अर्जित करती है. प्रबंधन को चाहिए कि मजदूर एवं रैयत को कोल इंडिया के नियमानुसार सभी तरह की सुविधाएं मिलनी चाहिए. ऊर्जा नगर आवासीय कॉलोनी में पानी की सुविधा चिंताजनक स्थिति में है और आवास भी जर्जर स्थिति में है. इसमें सुधार कि जरूरत है और मजदूर के कार्यस्थल पर सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं होना आवश्यक है. परियोजना के विस्तार के लिए रैयत एवं ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है. इसलिए रैयत को विश्वास में लेकर प्रबंधन को कार्य करना चाहिए. रैयत को नियमानुसार मुआवजा व नौकरी मिलनी चाहिए. रैयत अपने हक एवं अधिकार के लिए परियोजना का चक्कर लगाता है, जिससे परियोजना के विस्तार में कठिनाई होती है. उन्होंने कहा कि पुनर्वास स्थल पर सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर रैयत को पुनर्वास किया जाना चाहिए. कामगारों को प्रमोशन मेडिकल सुविधा के साथ-साथ अन्य सुविधा नियम के अनुसार मिलनी चाहिए. समारोह में उपस्थित होकर दर्जनों कामगारों ने सीटू यूनियन के कार्य से प्रभावित होकर शामिल हुए. मौके पर एपीएम संदेश बडाडे, एटक यूनियन के एरिया सचिव रामजी साह, सीटू यूनियन के सचिव महेंद्र हेंब्रम, असित कुमार, भीम मरांडी, सिल्वेस्टर मुर्मू, आनंद मुर्मू, महेंद्र मुर्मू, प्रदीप बेसरा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है