हज के लिए 23 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन : आलम
हज के लिये उम्र सीमा 65 से बढाकर 70 करने की मांग
हज यात्रा 2025 के लिए जाने वाले यात्रियों को ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ाई गयी है. पहले निर्धारित आखरी तिथि नौ सितंबर तक ही थी, जिसे बढ़ाकर 23 सितंबर कर दिया गया है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के निर्देश पर हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. यह जानकारी राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सह राज्य हज कोर्डिनेटर हाजी इकरारुल हसन आलम ने दी. कहा कि झारखंड का कोटा 2800 की है. अब तक हजार से भी कम आवेदन प्राप्त हुआ है. वहीं यूपी से साढ़े आठ हजार लोगों ने हज के लिए आवेदन किया है. यूपी का कोटा 31,108 हज यात्रियों का है. श्री आलम ने बताया कि हज यात्रा महंगा होने के साथ उम्र सीमा 65 कर दी गयी है. यात्रियों में कमी का मुख्य वजह उम्र सीमा भी है. मामले में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार को पुनर्विचार करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है