15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधिक सेवा प्राधिकार के तहत जिले भर में आयोजित कार्यक्रम में परिसंपति का किया वितरण

वंचित और असहाय को हरहाल में मिलेगी कानूनी सहायता

विधिक सेवा प्राधिकार के तहत रविवार को जिलेभर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में प्रखंडों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई न्यायिक अधिकारी सहित डीएलएसए से जुड़े अधिवक्ता, प्रमुख, उपप्रमुख, बीडीओ, सीओ, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली शरीक हुए. कार्यक्रम के दौरान पहुंचे लाभुकों के बीच डीएलएसए के अधिकारियों के हाथों परिसंपत्ति का वितरण किया गया. सदर प्रखंड के सभागार में डीएलएसए के सचिव प्रदीप शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रमुख कुंती देवी, उप प्रमुख किरण देवी, बीडीओ दयानंद जायसवाल, सीओ ऋषिराज सहित पैनल अधिवक्ता व प्रखंड के अन्य अधिकारी थे. इस अवसर पर सचिव द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत चेक आदि का वितरण किया गया. साथ ही आये लोगों को कानूनी संबंधी कई जानकारी दी गयी. बताया कि लोगों को कानूनी सहायता दी जाती है, जो वंचित और असहाय हैं. उनको भी हर हाल में कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी. मेहरमा प्रतिनिधि के अनुसार सब जज नरेंद्र कुमार, बीडीओ अभिनव कुमार, पैनल वकील अफसर हसनैन शमशाद, अंजन कुमार घोष, पीएलवी रामविलास महतो व सुषमा मुर्मू ने जागरूकता शिविर का उदघाटन किया. शिविर में 20 सूत्री अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा, प्रमुख कंचन देवी उपप्रमुख ब्रह्मदेव स्वर्णकार, मेहरमा प्रभारी थाना प्रभारी विधानचंद्र पटेल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. ठाकुरगंगटी प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार में प्रखंड के सभागार कक्ष में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा-निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गोड्डा द्वारा विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह, पीएलवी मुन्नी रानी आदि ने किया. पथरगामा प्रतिनिधि के अनुसार एसडीजेएम अनुप्रिया सांगा, पथरगामा बीडीओ अमल जी, सीओ कोकिला कुमारी, पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी, अधिवक्ता लिली कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान एसडीजेएम ने कहा कि कानून का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कहा कि यदि महिला के साथ अत्याचार हो रहा है, तो आवाज उठाना जायज होने के साथ साथ अधिकार है. कहा कि छोटे-छोटे मामलों को आपस में ही बैठकर निपटारा करना उचित है. सीसीएल क्रेडिट लीकेज का 49 लाख 50 हजार रुपए 24 सखी मंडल के बीच वितरण किया गया. वहीं लखपति दीदी के बीच सम्मान प्रपत्र वितरण किया गया. एसडीजेएम के हाथों मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी दिया गया. पोडैयाहाट प्रतिनिधि के अनुसार सब जज प्रताप कुमार, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. शिविर में मुख्यमंत्री मंईयां योजना, हरित क्रांति योजना के बीच प्रखंड में लगाये गये इंस्टॉल पर वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन अबुआ, कृषि ऋण जैसे कई प्रकार के आवेदन लोगों ने स्टोर में जमा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें