क्रिकेट प्रतियोगिता में आरबीओ गोड्डा स्ट्राइकर की टीम विजयी
देवघर जोन के उप महाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर ने किया उद्घाटन
भारतीय स्टेट बैंक आरसीएमपी शाखा महागामा के बैनर तले ऊर्जानगर राजेंद्र स्टेडियम में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन देवघर जोन के उप महाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर ने किया. प्रतियोगिता में चार टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस दौरान आरबीओ गोड्डा स्ट्राइकर टीम विजेता रही, जिसके कप्तान सहायक प्रबंधक कामेश्वर कुमार थे. टीम में सहयोगी आलोक रंजन, नीरज कुमार, सीएमएफटी संतोष कुमार, सीएम आशीष, विकास किंडो, सीएम योगेश लाल इत्यादि थे. वहीं उप विजेता आरसीएमपी महागामा की टीम रही, जिसका नेतृत्व उप प्रबंधक अमित कुमार ने किया. टीम में वीरेंद्र कुमार, अमित कुमार, चंदन कुमार सहित अन्य खिलाड़ी शामिल थे. क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर दशकों का भरपूर मनोरंजन किया. मौके पर एसबीआइ के वरीय पदाधिकारियों द्वारा विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मैच में कॉमेंटेटर की भूमिका आलोक रंजन, अभिजीत कुमार ने निभायी. वहीं एम्पायर की भूमिका अजय कुमार सिंह व मनोज कुमार ने निभाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है