धान के पुंज में लगी आग, पांच किसानों को डेढ़ लाख की क्षति
आग लगने की सूचना देने के बावजूद नहीं पहुंच सका दमकल वाहन
बसंतराय प्रखंड के सुरनियां पंचायत के बोदरा गांव के खलिहान में रखे धान के पुंज में आग लग गयी. घटना दिन के करीब तीन बजे की बतायी जा रही है. गांव के पांच किसानों में बालकिशोर झा, पंकज यादव, चुल्हाय यादव, फोटन सिंह, महेश ओझा का धान खलिहान में रखा गया था. आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चला है. बताया कि गया कि तीन बजे के करीब अचानक धान के पुंज में आग दहकने लगा. गांव के लोग आग पर काबू पाने का लगातार आसपास से पानी की बौछार करके प्रयास करने लगे. इसके बावजूद आग पर काबू में नहीं सका. आग की तेज लपटों में देखते ही देखते धान को जलाकर राख कर दिया. ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी. मगर दमकल वाहन नहीं पहुंचा. इस बीच ग्रामीणों द्वारा मशीन से लगातार दो घंटे तक आग बुझाने का प्रयास जारी रखा.
किस किसान का कितना धान हुआ बर्बाद
घटना में किसान बालकिशोर झा का लगभग साढ़े तीन बीघा, पंकज यादव का लगभग दो बीघा, चुल्हाय यादव का लगभग एक बीघा, फोटन सिंह का करीब एक बीघा व महेश ओझा का लगभग दो बीघा धान का फसल जलकर खाक हो गया. अगलगी से पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजा की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है