राजनीति पिछड़ेपन का शिकार है तेली समाज : अरुण साह

संथाल परगना में तेली समाज की अधिक आबादी रहने के बावजूद अब तक तेली समाज को राजनीतिक क्षेत्र में उचित भागीदारी नहीं मिल सकी

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 11:17 PM
an image

महागामा प्रखंड क्षेत्र के नूनाजोर में तेली समाज की बैठक तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान बैठक में महागामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से तेली समाज के प्रमुख लोग बैठक में शामिल हुए. बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साह ने कहा कि महागामा विधानसभा सहित पूरे संथाल परगना में तेली समाज की अधिक आबादी रहने के बावजूद अब तक तेली समाज को राजनीतिक क्षेत्र में उचित भागीदारी नहीं मिल सकी है. तेली समाज के लोग चुनाव में सिर्फ वोटर बनकर राजनीति पिछड़ेपन के शिकार हो रहे हैं. बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में महागामा, राजमहल सहित संथाल परगना के तीन सीटों पर भाजपा पार्टी द्वारा तेली समाज का प्रत्याशी दिये जाने की मांग की गयी है. बैठक के दौरान तेली समाज के संगठन को मजबूत करने व शैक्षणिक विकास सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में डॉक्टर शशि देव साह, प्रमुख अवधेश साह, सीताराम साह, प्रोफेसर नकुल साह, दिलीप साह, मंटू साह, पवन साह, रामधनी साह, राधेश्याम साह, चमक लाल साह, मनोहर साह, मनोज साह, गोपाल साह, जयपाल साह संजय कुमार साह, कंचन साह, फनी लाल साह, किशोर चंद्र साह, प्रेमचंद साह, मुनी लाल साह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version