युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद प्रेरणास्रोत : प्रदीप
8 और 9 फरवरी 2025 राज्य स्तरीय होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता और आगामी कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर क्रीड़ा भारती गोड्डा की बैठक आयोजित की गयी. इसके पूर्व स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया, जिसके बाद क्रीड़ा भारती गोड्डा जिले द्वारा आवश्यक जिला कार्यकारिणी की बैठक रखी गयी. बैठक में मुख्य रूप से क्रीड़ा भारती के क्षेत्र सह संयोजक उमेश कुमार एवं प्रांत सह मंत्री झारखंड संजीत कुमार उपस्थित हुए. बैठक में मुख्य रूप आगामी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं 8 और 9 फरवरी 2025 राज्य स्तरीय होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता और आगामी कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर जिला सचिव प्रदीप कुमार ठाकुर ने कहा कि युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने कहा कि हाल में खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जाएगा. इस दौरान क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष अजय कुमार, सह सचिव ऋषिकेश कुमार सिंह, मनोरंजन बासुकी,कोषाध्यक्ष गौतम कुमार महतो, कार्यकारणी सदस्य मदन कुमार, मनवीर गौरव, विनय कुमार, छोटू कुमार आदि मौजूद थे. वहीं पोड़ैयाहाट के वीणा भारती विद्यालय में विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. प्राचार्य मणिकांत कुमार ने विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है